छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्वाचन कंट्रोल रूम में कर्मचारी की मौत का मामला: घटना के दौरान ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई - कर्मचारी की मौत

कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रामकुमार सोनकर की मौत के मामले में निर्वाचन विभाग दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाला है.

कमलेश नंदनी साहू

By

Published : Apr 4, 2019, 3:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 4:34 PM IST

कोरबा: होली की रात कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रामकुमार सोनकर की मौत के मामले में निर्वाचन विभाग दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने वाला है. प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि मृतक के साथ जिन दो अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी वे घटना के दौरान ड्यूटी से नदारद थे.


मामला 21 मार्च का है. होली की रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रामकुमार की पाली में ड्यूटी लगाई गई थी. जहां उनके साथ कृषि विभाग में तकनीकी सहायक अंजोर कुमार कंवर और आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौड़ की भी ड्यूटी लगी थी लेकिन घटना के वक्त कलेक्ट्रेट में कोई भी मौजूद नहीं था.


कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
कलेक्टर किरण कौशल ने मामले में जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद रामकुमार के साथ ड्यूटी पर रहे अधिकारी और कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया था. जिसमें इन दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. दोनों के जवाब से ये साबित होता है कि घटना के दौरान पूरे कलेक्ट्रेट में रामकुमार के आलावा और कोई ड्यूटी पर तैनात नहीं था.


गर्ल्स कॉलेज में चपरासी था मृतक
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले से जुड़ी फाइल जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है. अब इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. अमृत रामकुमार सोनकर मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में चपरासी था. रात 2 बजकर 58 मिनट पर मृतक ने अपने परिजनों को फोन किया. जब तक परिजन वहां पहुंचते वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े. उनकी सांस चल रही थी लेकिन कलेक्ट्रेट में कोई भी नहीं था जो उन्हें समय पर अस्पताल ले जा पाता. मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने चेकअप कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Apr 4, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details