छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो मंजिला मकान में लगी आग, किशोरी समेत 6 लोग झुलसे, 3 लाख का सामान जलकर खाक

कोरबा में व्यापारी के दो मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं और 3 लाख के जेवरात समेत पान मसाले जलकर खाक हो गए हैं.

दो मंजिला मकान में लगी आग

By

Published : Mar 16, 2019, 1:12 PM IST

कोरबा: जिले के टीपी नगर के रिहायसी इलाके में एक मकान में शॉर्टसर्किट के कारण भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक 14 साल की किशोरी बुरी तरह से झुलस गई है. इस हादसे में 3 लाख के जेवरात समेत पान मसाले भी जलकर खाक हो गए.


घटना व्यापारी सुशील अग्रवाल के घर की है, जोकि टीपी नगर के रिहायसी इलाके में स्थित है. बताया जा रहा है कि देर रात 3 बजे करीब अचानक शॉर्टसर्किट से मकान में आग लग गई. इस दौरान एक 14 साल की किशोरी कमरे में फंस गई.


आग की लपटों से बुरी तरह से झुलसी किशोरी को परिजनों ने जैसे-तैसे बचा लिया. किशोरी को रायपुर रैफर किया गया है. किशोरी के साथ परिवार के कुछ सदस्य और पड़ोसी समेत 6 अन्य लोग भी झुलसे हैं.


बताया जा रहा है कि इस हादसे में सोने-चांदी के आभूषण समेत 3 लाख का कीमती पान मसाला जल कर खाक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details