छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, रुपए डबल करने का झांसा देकर 150 लोगों को ठगा - गिरफ्तार

शहर के करीब 150 लोग इस झांसे में आ गए और इन निवेशकों से करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लेकर डायरेक्टर फरार हो गया.

चिटफंड कम्पनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 1:26 PM IST

कोरबा:जिले में चिटफंड कंपनी की आड़ में ठगी कर फरार हुए डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते 2 साल से फरार डायरेक्टर धीरेंद्र स्वाइन को दिल्ली से सटे नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टर का भाई हितेन स्वाइन अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसकी खोज जारी है.

चिटफंड कम्पनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

ये था मामला
कोरबा सीएसपी शेरबहादुर सिंह ने बताया कि साल 2010 से 2014 तक विनोदिनी प्रोजेक्ट लिमिटेड के नाम से कंपनी का संचालन किया जा रहा था. निवेशकों को एक योजना के तहत 5 साल के अंदर रकम दोगुनी और आरडी में 8 फीसदी ब्याज देने का झांसा दिया गया. शहर के करीब 150 लोग इस झांसे में आ गए और इन निवेशकों से करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लेकर डायरेक्टर फरार हो गया.

कंपनी के कर्मचारी ने की थी एफआईआर
विनोदिनी प्रोजेक्ट लिमिटेड के ही एक कर्मचारी ने मानिकपुर चौकी में मामले की एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. इस बीच उन्हें धीरेंद्र के नोएडा में रहने की जानकारी मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नोएडा रवाना हुई और धर्मेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी का भाई फरार
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ओडिशा का रहने वाला है और नोएडा में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा है. धीरेंद्र के साथ उसका भाई हितेन स्वाइन भी कंपनी में डायरेक्टर है जो इस समय फरार है. पुलिस उसकी खोज कर रही है.

सीएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपने उड़ीसा की संपत्ति को बेचकर निवेशकों की रकम लौटाने की बात कही है. धीरेंद्र के आरोपी भाई के पकड़े जाने के बाद इनकी सम्पत्ति को नीलाम कर निवेशकों को उनका रकम लौटाया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2019, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details