छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- नक्सली कहते फिर रहे हैं प्रदेश में हमारी सरकार - नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने प्रदर्शन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी भाजपा के बस्तर से इकलौते विधायक थे, नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी और बाकी घूम रहे हैं.

धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर बड़ा हमला

By

Published : Jun 22, 2019, 8:49 PM IST

कोरबा: कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. अपने संबोधन में कौशिक तल्ख टिप्पणियां करते नजर आए.

धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर बड़ा हमला

धरमलाल कौशिक ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जब प्रदेश के मुखिया एक लोकसभा की हार पर जिले के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिए तो आप लोग किस खेत की मूली हैं, आपका तो तीन-तीन दिन में तबादला हो रहा है. आप लोग इस सरकार पर ज्यादा विश्वास करेंगे तो धोखा खाएंगे. इसलिए जो सही है वही करो.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भीमा मंडावी की हत्या पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी भाजपा के बस्तर से इकलौते विधायक थे, नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी और बाकी घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि भीमा मंडावी को साजिश के तहत उड़ा दिया गया, इस पर उचित जांच होनी चाहिए.

'बढ़ा नक्सलियों का मनोबल'
उन्होंने ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है, नक्सली कहते फिर रहे हैं कि अब प्रदेश में हमारी सरकार है. कांग्रेस की सरकार आने से 15 साल पहले की स्थिति अब उत्पन्न होने वाली है, जब ग्रामीण नक्सलियों के उत्पात से भयभीत होकर पलायन करने लगेंगे.

'राबबंदी के मुद्दे पर दाएं-बाएं देखते हैं कांग्रेस नेता'
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार के पूर्ण शराबबंदी वाले वादे पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी की बात करने वाले नेता आज शराबबंदी के मुद्दे पर दाएं-बाएं देखते हैं. इनके पास खजाना खाली हो गया है और उनकी सरकार सिर्फ दारू से चल रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने बिना नाम लिए भूपेश बघेल को चोर कहा साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को भी चोर बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया यहां बैठकर प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर है कहते थे, लेकिन जनता ने बता दिया कि चौकीदार चोर नहीं है, प्रदेश का मुखिया चोर है और कांग्रेस के सारे नेता चोर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details