छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल ने भाजपा और कांग्रेस में बताए ये अंतर, कहा- इसलिए आनी चाहिए भाजपा की सरकार

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगया है. साथ ही अजीत पर तंज कसते हुए कहा कि अजीत जोगी जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं.

धरमलाल कौशिक का बयान

By

Published : Apr 7, 2019, 8:26 PM IST

कोरबा : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस लगातार भाजपा को जुमलेबाजों की सरकार बता रही है, जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि उन्हें मतदाताओं पर विश्वास है और मतदाता उन्हें जीत दिलाएंगे. बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर पारिवारवाद को आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया.

धरमलाल ने भाजपा और कांग्रेस में बताए ये अंतर

कौशिक रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अप्रैल को प्रस्तावित पूर्व प्रवास की तैयारी को लेकर पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच लड़ा जा रहा है और कांग्रेस एक परिवार के लिए चुनाव लड़ रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के लिए चुनाव लड़ रही है.

'कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का संकट'
कोरबा लोकसभा सीट से ज्योतसना महंत को टिकट दिए जाने पर महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा से कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का संकट है, इसलिए सिर्फ महंत परिवार यहां से लड़ रहा है. इस कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि, हम राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो कांग्रेस परिवारवाद की. हम देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं कांग्रेस परिवार को आगे बढ़ाना चाहती है. हम देश को समृद्ध बनाना चाहते हैं, कांग्रेस परिवार को समृद्ध बनाना चाहती है. इसी कारण आज भी एक परिवार का राज चल रहा है. लगातार कांग्रेस में एक परिवार हावी है.

'अजीत जोगी जो बोलते हैं वो करते नहीं'
कांग्रेस के घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह की धारा हटाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा देश के सम्मान और सुरक्षा की बात करती है. वहीं कांग्रेस राष्ट्रद्रोह की धारा को खत्म करना चाहती है. कौशिक ने अजीत जोगी के चुनाव न लड़ने पर कहा अजीत जोगी जो बोलते हैं वो करते नहीं हैं. वो राजनांदगांव और बालौदबाजार से विधानसभा चुनाव में लड़ने की बात किए, लेकिन लड़े नहीं. इसलिए जोगी के लड़ने और नहीं लड़ने से फर्क़ नहीं पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details