कोरबा: जिले में 29 अप्रैल को हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये पूरा मामला कुसमुंडा क्षेत्र का है. जहां महिलाओं ने अपराधी को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रही हैं. मंगलवार को महिलाओं ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
कोरबा: बच्ची के साथ रेप पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, आरोपी को फांसी देने की मांग - CG POLICE
दुष्कर्म की घटना को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि 29 अप्रैल की शाम को नशे की हालत में जसविंदर नाम के व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. जिसको लेकर महिलाओं ने अपराधी को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रही हैं.
मासूम को न्याय दिलाने की मांग
कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत 29 अप्रैल की शाम को नशे की हालत में जसविंदर नाम के व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची को 50 रुपये देकर गुटखा लेने भेजा और जब बच्ची गुटखा लेकर पहुंची तो उसे अपने घर में बुलाकर वारदात को अंजाम दिया.
दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी
घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने मामले की शिकायत कुसमुंडा थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. लेकिन महिला संगठन ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ आंदोलन कर पुलिस और प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है और 15 दिन में मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.