छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: युवा जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ - सुरेंद्र जायसवाल

जनता कांग्रेस के युवा विंग के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है. टिकट वितरण और उपेक्षा से परेशान होकर दीपक ने जोगी की पार्टी को अलविदा कह दिया है.

जोगी के युवा जिला अध्यक्ष ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ
जोगी के युवा जिला अध्यक्ष ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ

By

Published : Dec 9, 2019, 7:44 AM IST

कोरबा: जनता कांग्रेस (जोगी) के युवा विंग के जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने रविवार देर शाम अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है. दीपक ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर उन्हीं की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश किया. इस दौरान पूर्व कांग्रेसी पार्षद मनीष शर्मा और वर्तमान में पार्षद का चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र जायसवाल भी मौजूद रहे.

युवा जिला अध्यक्ष ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ

बता दें, दीपक और उनके ज्यादातर समर्थक उसी क्षेत्र से आते हैं, जहां से मंत्री के करीबी सुरेंद्र जायसवाल इस बार पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. जायसवाल को महापौर पद का उम्मीदवार बताया जाता है. जबकि दीपक पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे और जनता कांग्रेस से पार्षद का टिकट मांग रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी.

टिकट वितरण सहित उपेक्षा से परेशान होकर अंततः दीपक ने जोगी की पार्टी को अलविदा कह दिया और अपने समर्थकों के साथ बड़ी तादाद में देर शाम मंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details