कटघोरा: प्रदेश के हर जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन कटघोरा की सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कटघोरा: संभलकर चलें, 'मौत का कुआं' बने सड़क के गड्ढे
कटघोरा सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि सालों से सड़क की मरम्मत की बाट जोह रहे हैं, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.
कटघोरा को अगर समस्याओं का शहर कहा जाए, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. यहां साल के 12 माह समस्या जस की तस बनी रहती है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो हादसों का सबब बना हुआ है. सड़क के किनारे नाला बनाने का काम कछुए की चाल से हो रहा है, जिसके चलते बरसात के दिनों में पानी भर जाने से नाले और सड़क में कोई अंतर नजर नहीं आता. सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि सालों से सड़क की मरम्मत की बाट जोह रहे हैं, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.
जल्द होगा सड़कों का सुधार
कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी अजय कुमार उरांव ने बताया कि इस मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है और एनएच के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है. पाली से कटघोरा के बीच में सड़कों के सुधार का कार्य किया गया है. शेष काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.