कोरबा:पाली ब्लॉक के रैनपुर गांव में किसानों की साल भर की फसल पर राखड़ बांध से निकली राख जमा हो गई है. जिसके चलते गांव के लगभग 25 से 30 किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की उम्मीद में अब किसान कलेक्टर के पास पहुंचे है.
मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में रैनपुर गांव के किसानों ने बताया कि, गांव में मौजूद मारुति पावर प्लांट के राखड़ बांध से निकले राख से उनके खेत पट गए हैं. जिससे फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. खेत में लगभग 1 से डेढ़ फीट तक राख जम गई है, जिसके कारण खेत बंजर हो गए हैं, इसलिए उन्होंने इसकी भरपाई के लिए प्रशासन से मांग की है.