छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राखड़ बांध की राख से किसानों की फसलें बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग - राखड़ बांध से फसल बर्बाद

मारुति पावर प्लांट के राखड़ बांध से निकलने वाली राख ने किसानों के खेत और फसलों को चौपट कर दिया है. जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है.

कलेक्टर के पास पहुंचे किसान

By

Published : Nov 5, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:42 PM IST

कोरबा:पाली ब्लॉक के रैनपुर गांव में किसानों की साल भर की फसल पर राखड़ बांध से निकली राख जमा हो गई है. जिसके चलते गांव के लगभग 25 से 30 किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की उम्मीद में अब किसान कलेक्टर के पास पहुंचे है.

राखड़ बांध की राख से किसानों की हुई फसले बर्बाद

मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में रैनपुर गांव के किसानों ने बताया कि, गांव में मौजूद मारुति पावर प्लांट के राखड़ बांध से निकले राख से उनके खेत पट गए हैं. जिससे फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. खेत में लगभग 1 से डेढ़ फीट तक राख जम गई है, जिसके कारण खेत बंजर हो गए हैं, इसलिए उन्होंने इसकी भरपाई के लिए प्रशासन से मांग की है.

पढ़ें- शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे सीएम भूपेश बघेल

मारुति पावर प्लांट ने स्वीकार नहीं किया आवेदन
किसानों ने बताया कि, खेत में राख जमने की शिकायत को लेकर वे मारुति पावर प्लांट प्रबंधन के पास भी गए थे लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया. इसके बाद सभी कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details