कोरबा: रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला CSEB से एक साल पहले रिटायर हो चुकी है. बुजुर्ग महिला घर में अकेले रहती थी, पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
रिटायर्ड CSEB महिलाकर्मी की हत्या अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या
63 वर्षीय वृद्ध महिला का नाम सुमित्रा बाई बताया जा रहा है. मृतक महिला के दो बेटे है जो अपने परिवार के साथ अलग रहते है. महिला एमपी नगर में अकेले रहती थी.
पढ़ें:पुलिस नक्सली मुठभेड़, 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर
अंदर से दरवाजा था बंद
मृतका के बड़े बेटे बुधवार दास महंत ने बताया कि उसकी मां सुमित्रा बाई सीएसईबी कर्मी थी. रिटायर्ड होने के बाद एमपी नगर में अकेले रहती थी. सुबह जब वह घर पहुंचा और घर का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद उसने बाहर से दरवाजा खोलने की कोशिश की. दरवाजा खोलने के बाद अंदर देखा तो उसकी बुजुर्ग मां की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौक पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं. कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है. आरोपियों तक पहुंचने पुलिस ने डॉग स्कॉड टीम को बुलाया है. पुलिस ने परिजनों पर हत्या की आशंका जताई हैं.