छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जब खेत में काम कर रहे किसानों के सामने आया मगरमच्छ, देखें लाइव वीडियो - मगरमच्छ

Crocodile found in Korba: कोरबा में खेत में काम कर रहे किसानों के सामने अचानक मगरमच्छ आ गया. मगरमच्छ को सामने देख लोगों की हालत खराब हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर खूंटाघाट बांध के डूबान में छोड़ दिया.

Crocodile found in Korba
कोरबा के खेत में मिला मगरमच्छ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:12 PM IST

किसानों के सामने आया मगरमच्छ

कोरबा:कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में लगातार मगरमच्छ पाए जा रहे हैं. यहां आए दिन ऐसी जानकारी मिलती है कि क्षेत्र में मगरमच्छ पाए गए हैं. पाली विकासखंड के कुछ गांव खूंटाघाट बांध के पास है, जिसके कारण गांव के तालाबों में मगरमच्छों का आना-जाना लगा रहता है. इस बीच गुरुवार को कटघोरा वन मंडल के परसदा गांव में फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का सामना मगरमच्छ से हो गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और वाहन में डाल कर खूंटाघाट बांध के डूबान में छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

अचानक किसानों के सामने आ धमका मगरमच्छ:दरअसल धान के फसल कटाई के कारण खेतों से पानी छोड़ा जा रहा है. पानी का स्त्रोत पाकर एक बूढ़ा मगरमच्छ परसदा के रहने वाले लकेश्वर जगत के खेत में घुस गया. गुरुवार सुबह लकेश्वर मजदूर लेकर धान की कटाई करने खेत में जा पहुंचा. जैसे ही मजदूर धान काटने के लिए वो खेत में गया, तभी मगरमच्छ को देख कर चिल्लाते हुए खेत से बाहर निकल गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. खेत में मगरमच्छ घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई है.

कोरबा के पाली परसदा गांव में पकड़ाया मगरमच्छ, वनविभाग ने पानी में छोड़ा
Crocodile Baby In Kotmi Sonar: जांजगीर चांपा का कोटमी सोनार गांव, जहां मगरमच्छ के बच्चों के साथ खेलते हैं बच्चे
स्कूल के शौचालय में निकला सात फीट का मगरमच्छ, देखिए Video

क्या कहते हैं अधिकारी: मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को खूंटाघाट डूबान में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लोगों को अपने पास आता देख मगरमच्छ मुंह खोलकर उन्हें डराने की कोशिश भी कर रहा था. इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि खूंटाघाट के पास होने की वजह से खेतों तक मगरमच्छ पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है. मगरमच्छ को देखते ही सूचित करने की बात कही गई है.

कुछ दिनों पहले एक घर में घुस गया था मगरमच्छ:कुछ दिनों पहले ही परसदा के पास शिवपुरी में एक मगरमच्छ एक घर घुस गया था. ग्रामीण घर के भीतर जमीन पर ही लेटा हुआ था. इस दौरान अपने पोते को बचाने के लिए बुजुर्ग ग्रामीण मगरमच्छ से भिड़ गया था. मगरमच्छ ने ग्रामीण के हाथ को काटकर अलग कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details