कोरबा:कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में लगातार मगरमच्छ पाए जा रहे हैं. यहां आए दिन ऐसी जानकारी मिलती है कि क्षेत्र में मगरमच्छ पाए गए हैं. पाली विकासखंड के कुछ गांव खूंटाघाट बांध के पास है, जिसके कारण गांव के तालाबों में मगरमच्छों का आना-जाना लगा रहता है. इस बीच गुरुवार को कटघोरा वन मंडल के परसदा गांव में फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का सामना मगरमच्छ से हो गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और वाहन में डाल कर खूंटाघाट बांध के डूबान में छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
अचानक किसानों के सामने आ धमका मगरमच्छ:दरअसल धान के फसल कटाई के कारण खेतों से पानी छोड़ा जा रहा है. पानी का स्त्रोत पाकर एक बूढ़ा मगरमच्छ परसदा के रहने वाले लकेश्वर जगत के खेत में घुस गया. गुरुवार सुबह लकेश्वर मजदूर लेकर धान की कटाई करने खेत में जा पहुंचा. जैसे ही मजदूर धान काटने के लिए वो खेत में गया, तभी मगरमच्छ को देख कर चिल्लाते हुए खेत से बाहर निकल गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई. खेत में मगरमच्छ घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई है.