कोरबा:दिवाली के मौके पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का दायरा भी लगातार बढ़ाता जा रहा है. इस दीवाली बाजारों में रौनक लौटी तो है, लेकिन इसके साथ कोरोना वायरस ने भयावह रूप भी ले लिया है. कोरबा जिले में औसतन हर दिन 200 नये मरीज मिल रहे हैं. दिवाली से एक दिन पहले शुक्रवार को 70 नये मरीज सामने आए हैं. इसे देखते हुए जिला पुलिस ने अलर्ट जारी कर भीड़ इकट्ठा कर खरीदारी करने से बचने की सलाह दी है. जरूरत पड़ने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है.
छठ पूजा में भी कई पाबंदियां
कोरोना संक्रमण के दायरे को देखते हुए दिवाली पर प्रशासन की निगरानी तो है ही, 6 दिन बाद आने वाले छठ पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है. प्रशासन ने सामूहिक तौर पर छठ पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के दिशा में भी प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं, बावजूद इसके लोग खरीदारी करने घरों से निकल रहे हैं. त्योहारों के मौके पर भीड़ को नियंत्रित कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
पढ़ें: दिवाली खुशियों वाली: 8 महीने से बंद पड़े बाजार हुए गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी