छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली और छठ पर कोरोना का ग्रहण: कोरबा में कम नहीं हो रहे हैं संक्रमण के मामले

कोरोना संक्रमण के दायरे को देखते हुए दिवाली पर प्रशासन की निगरानी तो है ही, 6 दिन बाद आने वाले छठ पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है. प्रशासन ने सामूहिक तौर पर छठ पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के दिशा में भी प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं.

diwali market
दिवाली पर बाजार

By

Published : Nov 14, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 3:28 PM IST

कोरबा:दिवाली के मौके पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का दायरा भी लगातार बढ़ाता जा रहा है. इस दीवाली बाजारों में रौनक लौटी तो है, लेकिन इसके साथ कोरोना वायरस ने भयावह रूप भी ले लिया है. कोरबा जिले में औसतन हर दिन 200 नये मरीज मिल रहे हैं. दिवाली से एक दिन पहले शुक्रवार को 70 नये मरीज सामने आए हैं. इसे देखते हुए जिला पुलिस ने अलर्ट जारी कर भीड़ इकट्ठा कर खरीदारी करने से बचने की सलाह दी है. जरूरत पड़ने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है.

दिवाली और छठ पर कोरोना का ग्रहण

छठ पूजा में भी कई पाबंदियां

कोरोना संक्रमण के दायरे को देखते हुए दिवाली पर प्रशासन की निगरानी तो है ही, 6 दिन बाद आने वाले छठ पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है. प्रशासन ने सामूहिक तौर पर छठ पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के दिशा में भी प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं, बावजूद इसके लोग खरीदारी करने घरों से निकल रहे हैं. त्योहारों के मौके पर भीड़ को नियंत्रित कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.

पढ़ें: दिवाली खुशियों वाली: 8 महीने से बंद पड़े बाजार हुए गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी

पुलिस को कार्रवाई के मिले हैं निर्देश

दिवाली के साथ छठ पर्व पर भी अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करके कोरोना संक्रमण के फैलाव को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को मुख्यालय से निर्देश मिले हैं. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर भी रख रही है.

पढ़ें: दिवाली उम्मीदों वाली: रोशनी का पर्व हम सबके जीवन में उजाला भरे

पटाखा जलाने के लिए 2 घंटे की अनुमति

दिवाली के मौके पर पटाखा जलाने के लिए प्रशासन ने समय का निर्धारण कर दिया है. रात को 8:00 बजे से 10:00 के बीच ही लोग पटाखा जला सकेंगे. इसके अलावा दिन के किसी भी समय पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि इस नियम का पालन कराना भी पुलिस और प्रशासन के लिए एक चुनौती भरा काम है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details