कोरबाः त्योहारी सीजन (Festive season) के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol) की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरबा (Korba) में लगातार कोरोना (Covid-19) के मामलों में बढ़ोतरी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में कलेक्टर रानू साहू (Collector Ranu Sahu) ने एक बैठक लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) और समीक्षा की थी. कोरबा जिला एक्टिव केस (Active case) के मामले में प्रदेश के तीसरे स्थान पर है. सबसे अधिक मामले दुर्ग (Durg) में है. जिसके बाद रायपुर (Raipur) दूसरे स्थान पर है.
जिले में एक्टिव केस के मामले सिर्फ 34 हैं. हालांकि नए वेरिएंट की चर्चा भी शुरू हो गई है. जिसके बाद अब चौकन्ना रहने की जरूरत है. त्योहारी सीजन में लोग लापरवाही से न सिर्फ खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह से भूल चुके हैं. भीड़-भाड़ वाले स्थान पर भी ज्यादातर लोगों के चेहरे से मास्क गायब है. जो कि आने वाले समय में कोरोना विस्फोट का कारण हो सकता है.
शाम होते ही उमड़ रही भीड़
शहर का निहारिका क्षेत्र हो या फिर पावर हाउस रोड, टीपी नगर या फिर उपनगरीय क्षेत्र शाम होते ही लोग बड़ी तादाद में खरीदारी करने निकल रहे हैं. साप्ताहिक बाजारों का भी यही हाल है. कुछ समय पहले तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जो कड़ाई थी. अब वह ढीली पड़ती दिख रही है. सड़क पर निकले ज्यादातर लोगों के चेहरों से मास्क पूरी तरह से गायब है.
टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर दिया जोर