कोरबा:कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी फैलाने के साथ ही जीवन की रफ्तार को भी थाम लिया है. त्योहारों की रौनक फीकी पड़ गई है. खासतौर पर लघु व्यवसाय कोरोना वायरस की मार ज्यादा झेल रहे हैं. आमतौर पर छोटे व्यवसायियों को शारदीय नवरात्रि का पूरे साल इंतजार रहता था. नवरात्रि में कमाए गए मुनाफे से उनके सालभर की रोजी रोटी का इंतजाम हो जाता था. लेकिन इस साल कोरोना के चलते जिले के ज्यादातर दुर्गा पंडाल सूने पड़े हैं. छोटे व्यवसायियों को दुकान तक लगाने की अनुमति नहीं है. जहां दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है, वहां भी दूर से ही दर्शन कर भक्त घर लौट रहे हैं. चढ़ावा चढ़ाने की भी अनुमति नहीं है.
टूटी 42 साल पुरानी परंपरा
जिले के एनटीपीसी की दुर्गा समिति पिछले 42 सालों से नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते आ रही है. रावण वध के लिए खास इंतजाम किए जाते थे. नवरात्रि में यहां धूमधाम से गरबा और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस वर्ष समिति के सदस्यों ने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना तो की है, लेकिन वह भी कोरोना प्रोटोकॉल के लिए निर्धारित सख्त मापदंडों के साथ, समिति ने रावण वध का कार्यक्रम इस बार कैंसिल कर दिया है. वहीं दर्शन के लिए हर आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और कंप्यूटरीकृत सूची बनाकर लोगों की जानकारी रखी जा रही है. बहरहाल संक्रमण के बीच त्योहारों की रौनक पूरी तरह से गायब है.
पढ़ें- क्यों खास है विश्व प्रसिद्ध बस्तर का दशहरा, 12 अनूठी रस्मों को समझें
टेंट व्यवसायियों ने बदल दिया कारोबार
पहले लॉकडाउन फिर उसके बाद शादियों का फीकापन और एक के बाद एक त्योहारों की गिरती रंगत के चलते टेंट व्यवसायी अपना खर्च निकाल नहीं पा रहे हैं. काम नहीं मिलने के चलते व्यवसाई कर्ज के बोझ तले दबते आ रहे हैं. वहीं दुकान का किराया, कर्मचारियों वेतन तक निकाल पाने की स्थिति में नहीं हैं. जिससे कई टेंट व्यवसायियों ने अपना व्यवसाय ही बदल दिया है.