कोरबा:सोमवार को एक समुदाय विशेष (Community Specific) के दो गुटों में धार्मिक आयोजन की टाइमिंग को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्ष सीएसईबी पुलिस चौकी (CSEB Police Chowki) पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, लेकिन दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे. जिसके बाद लिखित शिकायतें दर्ज की गई.
कोरबा में 2 गुटों के बीच जुलूस की टाइमिंग को लेकर विवाद इस बात पर गहराया विवाद
आने वाली 19 अक्टूबर को शहर में एक धार्मिक आयोजन होना है. जिसका जुलूस सालों से दिन के समय निकलता रहा है. अब समाज की बैठक में इस जुलूस के समय को संशोधित कर देर शाम या रात के समय करने की बात आई. एक पक्ष जुलूस का समय बदलने को लेकर तैयार नहीं था. इसी बात पर विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे और हुड़दंग फैलाने की बात भी सामने आई.
हाथापाई की नौबत उत्पन्न हो गई. बैठक में बीच-बचाव किया गया. जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीएसईबी चौकी पहुंच गए. समाज के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान का कहना है कि यह हमारे आपस की बात है. किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई है. जिसे दूर कर लिया जाएगा और शांतिपूर्ण तरीके से ही धार्मिक आयोजन होंगे. कोरबा एक शांतिप्रिय जिला रहा है और सामाजिक सौहार्द्र बरकरार रहे इस बात पर हमारा पूरा ध्यान है.
दोनों पक्षों से मिली शिकायत
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि, दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के हैं. जिनमें किसी बात को लेकर गलतफहमी निर्मित हुई है. दोनों को ही समझाया गया है. दोनों ही तरफ से शिकायतें मिली हैं. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.