कोरबा: तालाब और स्टॉप डैम निर्माण का लंबित भुगतान नहीं हुआ है. इस बात से नाराज ठेकेदार ने वन मंडल परिसर में खुद के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया. इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने समय रहते ठेकेदार को आत्मदाह करने से रोक लिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित ठेकेदार की समस्या सुनी.
कटघोरा वन मंडल के परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्थानीय ठेकेदार ने आत्महत्या की नीयत से खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया और आत्मदाह के लिए माचिस ढूंढने लगा. वहीं आसपास खड़े वनमंडल कर्मी और दूसरे लोगो ने उसे पकड़कर अलग किया और समझाइस दी. आत्मदाह की कोशिश की सूचना तुरंत कटघोरा थाना पुलिस को दी गई.
ठेकेदार ने बताया कि वह लंबित भुगतान के लिए परेशान है. इसलिए ठेकेदार को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा. ठेकेदार का कहना है कि आने वाले सोमवार तक उन्हें भुगतान क्लियर होने का आश्वासन मिला है. लेकिन उसके बाद भी वनमंडल का रवैय्या नहीं बदला तो वह किसी अज्ञात जगह में जाकर आत्महत्या कर लेंगे. उसने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय ठेकेदार है और वह अपने भुगतान के लिए दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुका है. इसके साथ ही ठेकेदार ने डीएफओ और रेंजर की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है.