कोरबा: जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. कटघोरा में एक खड़ी यात्री बस को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कंटेनर ड्राइवर और बस हेल्पर भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोरबा : कंटेनर ने यात्री बस को मारी टक्कर, हादसे में 11 लोग घायल - कटघोरा में सड़क हादसा
कोरबा के कटघोरा में एक कंटेनर ने यात्री बस को टक्कर मार दी है. हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कंटेनर और यात्री बस की टक्कर
बस सवार सभी यात्री अंबिकापुर जा रहे थे और खाना खाने के लिए एक होटल में रुके थे. इसी दौरान अंबिकापुर से आ रही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त बस में मौजूद लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं बस हेल्पर गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस कर रही जांच
बताया जा रहा है कि कंटेनर का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. घटना के घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Nov 30, 2019, 12:46 AM IST