कोरबा : महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की माने तो जिस बिल को पारित किया गया है,उसमें कई बंधनकारी प्रावधान हैं.जिन्हें तत्काल हटाने की आवश्यकता है.अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला शक्ति के सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला आरक्षण बिल पारित किया गया है.इसलिए संसद में पारित महिला आरक्षण बिल में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को शामिल करते हुए बंधनकारी प्रावधानों को हटाना चाहिए.
जातिगत जनगणना कराने की मांग : धरने में कांग्रेसियों ने कहा कि समाज के पिछड़े समुदाय के लोगों की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक उन्नति को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जिससे देश में समता स्थापित हो. कानून के मुताबिक आरक्षण लागू किए जाने के लिए पूरे देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना करायी जाए.
छत्तीसगढ़ में संशोधित आरक्षण लागू करने की भी मांग :कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान भूपेश बघेल सरकार ने क्वांटिफायबल डाटा समिति का गठन कर जनगणना कराई थी.इसके बाद क्वांटिफायबल डाटा के आधार पर विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पास हुआ था. लेकिन इसे कानूनी मान्यता नहीं मिली.इस विधेयक को भी जल्द से जल्द कानूनी मान्यता मिले.ताकि सभी के लिए राष्ट्र हित में सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सके.