कोरबा:कटघोरा में पिछली बार भाजपा का कब्जा होने के बाद नगर पालिका कटघोरा में इस बार कांग्रेस ने फिर से कब्जा कर लिया है. कोटघोरा में कांग्रेस के पार्षद रतन मित्तल अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वहीं भाजपा से बजरंग पटेल उपाध्यक्ष बने हैं. अनुविभागीय अधिकारी सूर्य किरण तिवारी ने सभी पार्षदों को निर्वाचन के पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं स्थाई समिति का गठन किया गया जिसमें कांग्रेस से संजय अग्रवाल और भाजपा से अर्चना अग्रवाल को चुना गया. इससे दोनों ही पार्टी में जीत का जश्न देखने को मिला.
नगर पालिका कटघोरा में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा, भाजपा से बजरंग पटेल बने उपाध्यक्ष
नगर पालिका परिषद कटघोरा में कांग्रेस के रतन मित्तल अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं भाजपा से बजरंग पटेल उपाध्यक्ष बने हैं.
बता दें कि कटघोरा नगर पालिका परिषद में पांच सालों तक भाजपा का कब्जा रहने के बाद इस बार फिर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. 15 वार्डों के चुनाव में जहां कांग्रेस और भाजपा ने बराबर की सीटों पर कब्जा किया. वहीं निर्दलीय ने एक सीट पर कब्जा किया है.
नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रतन मित्तल का कहना है कि, 'भाजपा के कार्यकाल में कटघोरा की स्थिति और बद से बदतर हो गई थी. मेरी प्राथमिकता है कि कटघोरा वासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिला सकूं.'