कोरबा:नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हर क्षेत्र में चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं, जो लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इसी क्रम में दीपका क्षेत्र के प्रभारी दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं और दावेदारों की बैठक ली.
कोरबा: दीपका क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, टिकट को लेकर हुई चर्चा
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने बैठक शुरू कर दी है. जीतने वाले कार्यकर्ता को टिकट देने की बात कही जा रही है.
कार्यकर्ताओं की बैठक
दीपका के सत्संग भवन में बैठक का आयोजन किया गया. प्रभारी दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनके प्रश्नों का जवाब दिया. दिनेश ने जीतने वाले कार्यकर्ता को टिकट देने की बात कही है.
इस बैठक में कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम कुमार, कोरबा जिला अध्यक्ष उषा तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोरा लकरा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
Last Updated : Nov 25, 2019, 10:43 AM IST