कोरबाःशहर के वार्ड नंबर 2 गेरवाघाट की महिलाओं ने बड़ी संख्या में सीएसईबी पुलिस चौकी का गुरुवार को घेराव किया. महिलाओं ने कांग्रेस नेता कलीम सिद्दीकी पर गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही कलीम पर गेरवाघाट के जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप भी लगाया है.
कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने किया थाने का घेराव - Korba
कोरबा नगर निगम के वार्ड 2 गेरवाघाट की महिलाओं ने कांग्रेस नेता कलीम सिद्दीकी पर मारपीट, गाली- गलौज और जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है.
कोरबा नगर निगम के वार्ड 2 में आने वाले तुलसी नगर गेरवाघाट में मिट्टी पाटकर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. वार्ड की महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. महिलाओं का आरोप है कि कांग्रेस के नेता कलीम सिद्दीकी ने सरकार का धौंस दिखाकर जमीन पर कब्जा करने का काम धड़ल्ले से कर रहा है. साथ ही रोके जाने पर लोगों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है.
बांटे गए पैसे भी मांगे वापस
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि सिद्दीकी ने उन्हें नगर निगम चुनाव के पहले वार्ड 2 से कांग्रेस की प्रत्याशी मालती किन्नर को वोट देने को कहा था. इसके लिए साड़ी और 500 रुपये भी बांटे थे, लेकिन चुनाव हारने के बाद साड़ी और पैसे भी उनसे वापस मांगा गया है.