छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट सत्र के बाद सतरेंगा में हो सकती है भूपेश कैबिनेट की बैठक - भूपेश बघेल के कैबिनेट की बैठक स्थगित

सतरेंगा में होने वाली कांग्रेस की बैठक कैंसिल कर दी गई है. फिलहाल बैठक को स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया है.

सतरेंगा में होने वाली कांग्रेस बैठक कैंसिल
सतरेंगा में होने वाली कांग्रेस बैठक कैंसिल

By

Published : Feb 17, 2020, 11:10 PM IST

कोरबा : बजट सत्र के पहले जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट की बैठक फिलहाल स्थगित है, लेकिन यहां होने वाले सभी प्रस्तावित विकास कार्य अब भी तेजी से हो रहे हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सतरेंगा पहुंचे. इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट सत्र के तुरंत बाद सतरेंगा में कैबिनेट की बैठक हो सकती है.

जिले के पर्यटन केंद्र सतरेंगा को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने पहल की है. यहां कैबिनेट की बैठक 23 फरवरी को होनी थी, लेकिन किसी कारण से यह बैठक स्थागित हो गई.

बैठक की नई तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से बैठक की तैयारियां अब तक व्यापक स्तर पर चल रही थी. सतरेंगा में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए जा चुके हैं. राजस्व मंत्री ने जिला प्रशासन को सभी काम जल्द पूरा कराने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details