कोरबा : बालको स्थित इंटक कार्यालय में राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बालको में कार्यरत सभी राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनन्स से संबद्ध बालको के इंटक, एटक, सीटू एचएमएस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में 23 सितंबर 2009 को हुए बालको चिमनी हादसे की याद में शोक सभा के आयोजन का निर्णय लिया गया है. इस दौरान केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में भी प्रदर्शन किया जाएगा.
बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी, जनविरोधी, किसान विरोधी और सरकारी उद्योग धंधों को बेचने के खिलाफ 23 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर विरोध दिवस मनाया जाएगा. बता दें 23 सितंबर 2009 को बालको के 1200 मेगावाट पावर प्लांट में हुए चिमनी हादसे में काफी मजदूर मारे गए थे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार चिमनी हादसे में 40 मजदूरों की मौत हुई थी, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पढ़ें:निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम बोले- स्टेटसमैन जैसा व्यवहार