छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में फर्जीवाड़ा की शिकायत, फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाने की आशंका - Fraud in the recruitment process of MPW and ANM

कोरबा में MPW और ANM की भर्ती प्रक्रिया हो रही है. जिसे लेकर MPW के पूर्व स्वास्थ्य संयोजक संतोष सागर ने इस भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा की शिकायत की है. संतोष सागर ने इसकी शिकायत कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और चयन समिति के सदस्यों को ज्ञापन सौंपाकर की है.

Complaint of fraud in recruitment of Korba Health Department
स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में फर्जीवाड़ा की शिकायत

By

Published : Oct 19, 2020, 1:33 PM IST

कोरबा: जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता MPW और ANM की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच MPW के पूर्व स्वास्थ्य संयोजक संतोष सागर ने इस बात का संदेह जताया है कि अन्य जिले के निवासी भी कोरबा जिले का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी लेने के फिराक में हैं. इसकी शिकायत पूर्व MPW स्वास्थ्य संयोजक संतोष सागर ने प्रशासन से की है. साथ ही शिकायत पर उचित संज्ञान लेने की बात कही है.

स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में फर्जीवाड़ा की शिकायत

शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिले में MPW और ANM की सीधी भर्ती सिर्फ कोरबा जिले के मूल निवासियों के लिए आरक्षित किया गया है. संतोष सागर ने पत्र में कहा है कि अन्य जिले के निवासी और अभ्यर्थियों द्वारा सिर्फ नौकरी का लाभ लेने के लिए कोरबा जिले का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन किया गया हैं. संतोष सागर ने प्रशासन से मांग कि है कि मूल निवासी होने के लिए सिर्फ निवास प्रमाण पत्र धारक को ही कोरबा का निवासी न माना जाए. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरबा के वास्तविक मूल निवासी होंगे उनके पास कोरबा जिले का ही संपूर्ण दस्तावेज होगा, जैसे कि कोरबा का निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड.

पढ़ें:धान खरीदी में फर्जीवाड़ा: किसान के 22 डिसमिल जमीन पर 22 एकड़ की धान खरीदी

संतोष सागर ने प्रशासन से मांग कि है कि अनुभव प्रमाण पत्र देकर जो आवेदन किए हैं, उनके शासकीय नियुक्ति आदेश की कॉपी ली जाए. संतोष सागर ने बताया कि MPW और ANM के लिए सिर्फ कोरबा के मूल निवासियों से ही आवेदन मांगा गया था, जिसमें MPW के लिए 223 और ANM के लिए 635 आवेदन आए हैं. जिससे कि सभी आवेदनकर्ता के कोरबा के मूल निवासी होने पर शक हो रहा है, इसलिए कोरबा के दस्तावेज रहने पर ही जिले का मूल निवासी माना जाए. ताकि मूल निवासियों के साथ धोखा न हो और जिले के लोगों को ही नौकरी का लाभ मिले. इस संबंध में पूर्व MPW स्वास्थ्य संयोजक संतोष सागर ने कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और चयन समिति के सदस्यों को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details