कोरबा : जिले में सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दूसरे दिन रविवार को सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के शव भारी मशक्कत के बाद घटनास्थल से निकाले गए. तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है.
कोरबा : ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, 3 की मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला - उत्तरप्रदेश
कोरबा जिले में लगातार दूसरे दिन रविवार को सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के शव भारी मशक्कत के बाद घटनास्थल से निकाले गए.
एनएच-130 कटघोरा अंबिकापुर मार्ग में ग्राम परला के पास सुबह करीब 5 बजे ट्रक और ट्रेलर जबरदस्त टक्कर हो गई. दरअसल, खाली ट्रेलर कटघोरा की ओर से आ रहा था और बिहार के औरंगाबाद जिला जा रहा था.
वहीं दूसरी ओर से अम्बिकापुर से गेहूं से भरा ट्रक आ रहा था. परला के पास दोनों गाड़ियों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दोनों भारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. दोनों वाहनों में सवार 4 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों गाड़ियों में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि शवों को उसमें से बाहर निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाया गया और 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मृतकों में 2 झारखंड के निवासी थे और एक उत्तरप्रदेश के जौनपुर का रहने वाला था.