कोरबा:भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल कुमार जैन अपने दो दिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे. जहां बुधवार को उन्होंने दीपका और गेवरा कोयला खदानों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों की बैठक ली.
कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा जैन ने सबसे पहले दीपका खदान का निरीक्षण किया. इसके बाद वे गेवरा माइंस पहुंचे और वहां उन्होंने व्यू पाइंट से खदान का जायजा लिया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. साथ ही उन्होंने खदान के भीतर पहुंचकर उत्पादन की स्थिति का भी मुआयना किया.
कोयला सचिव ने लिया खदानों का जायजा कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधको की ली बैठक
बता दें कि पूरे भारत में 25 फीसदी कोयले का उत्पादन SECL के अंतर्गत आने वाली कोयला खदानों से किया जाता है. कोयला आपूर्ति में कमी आने का मतलब सीधे-सीधे देश की ऊर्जा जरूरतों पर पड़ता है.
वहीं SECL के अधिकारियों ने नक्शे के जरिए खदान के प्रोडक्शन और डिस्पेच की जानकारी दी. कोयला सचिव ने सभी एरिया के महाप्रबंधकों की बैठक भी ली जिसमें आवश्यक जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. इसके पहले जेसीसी यूनिट ने कोयला सचिव का स्वागत किया. वहीं जैन गुरुवार की सुबह कुसमुण्डा खदान का निरीक्षण करेंगे.
खदानों का जायजा लेते कोयला सचिव पढ़े: हाईकोर्ट अपडेट : जोगी जाति मामले समेत इन केसेस पर बुधवार को हुई सुनवाई
कोयला सचिव के साथ SECL के CSD एपी पंडा, निदेशक तकनीकी मनोज कुमार प्रसाद सहित गेवरा जीएम एसके पाल, बीके चंदोरा मौजूद रहे. हालांकि इस विभागीय दौरे के दौरान केंद्रीय कोयला सचिव ने मीडिया से दूरी बनाये रखी.