कोरबा: सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने जिले के घंटाघर ओपन थिएटर में आमसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने जिलेवासियों को 828 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी. सीएम ने मदनपुर कोल ब्लॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मदनपुर कोल ब्लॉक को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने के विरोध में पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में लेमरू एलिफेंट रिजर्व के दायरे में आने वाले ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी, फिर चाहे वह वन अधिकार पट्टा हो, रहवास या फिर अन्य कोई बात. इस विषय में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.
26 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति
धान खरीदी को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच चले आ रहे टकराव पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अबतक हमने 48 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी कर ली है. आमतौर पर अक्टूबर और नवंबर में ही चावल जमा लेने के लिए एफसीआई का आदेश आ जाता था, लेकिन इस बार वह जनवरी में आया है.
पढ़ें : मरकाम ने कहा- एक पैसा नहीं दिया, पुरंदेश्वरी ने हिसाब गिना दिया
उठाव नहीं होने से धान जमा
आदेश में विलंब होने के कारण राइस मिलरों ने धान उठाव नहीं किया. समितियों में धान जाम हो गया है. जिसके कारण व्यवस्था चरमरा गई है. इस विषय में हम केंद्र सरकार के रूख का इंतजार कर रहे थे. सीएम ने काहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक से चर्चा की है. जिसके बाद हाल ही में जब वे कोरबा में गौठान का निरीक्षण कर रहे थे, उसके ठीक पहले प्रधानमंत्री से टेलीफोनिक चर्चा हुई और उन्होंने 26 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि उनकी सहमति 60 लाख मीट्रिक टन पर बनी है. इसके लिए भी वे प्रयासरत हैं.
डी पुरंदेश्वरी पहले कांग्रेस में थी भाजपा को कोई मिला नहीं
डी. पुरंदेश्वरी द्वारा प्रदेश की सरकार पर केंद्र द्वारा आवंटित राशि के हिसाब नहीं दिए जाने के सवाल पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा कि डी पुरंदेश्वरी पहले कांग्रेस में थीं. वह कांग्रेस से भाजपा में गईं हैं. कांग्रेस के काम करने के तरीके को जानती हैं. भाजपा को कोई खांटी भाजपाई मिला ही नहीं, जिसके कारण उन्होंने एक कांग्रेस बैकग्राउंड की महिला को ही मैदान में उतारा है.