कोरबा:मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुलते ही मतपेटी से प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा. ईटीवी भारत ने इसी दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद जो वार्ड 14 से कांग्रेस के प्रत्याशी और मेयर कैंडिडेट माने जा रहे हैं उनसे बात की.
शहर अध्यक्ष और मेयर कैंडिडेट का दावा कांग्रेस की बनेगी नगर सरकार
नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इसी कड़ी से ETV भारत की टीम ने कोरबा के कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद जो वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस के प्रत्याशी और मेयर कैंडिडेट माने जा रहे हैं, उनसे खास बात की.
अध्यक्ष और मेयर कैंडिडेट
राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि शहर में कांग्रेस का पिछला कार्यकाल बेहद शानदार रहा है. कांग्रेस के प्रति जनता ने विश्वास जताया है. इसका फायदा नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में मिलेगा.
उन्होंने कहा कि शहर में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. महापौर पद के सवाल पर राजकिशोर ने कहा कि जिस वर्ग का महापौर बनेगा वे भी उसी ओबीसी वर्ग से आते हैं, लेकिन महापौर के लिए बाद में तय होगा.