कोरबा: देश में बाल मजदूरी गंभीर समस्याओं में से एक है, जो देश के भविष्य और तरक्की की नींव को गिराने के लिए जिम्मेदार है. बचपन खेलने-कूदने, पढ़ने और नई-नई चीजों को जानने के लिए होता है, जिसका हक कई बच्चे मजबूरीवश खो देते हैं. इसमें गलती बच्चों के परिजनों की भी होती है, जो मजबूरी में मजदूरी करने से मना करने के बजाय उलटा बच्चों को उसी रास्ते में धकेल देते हैं.
इस क्रम में चाइल्ड लाइन टीम मेंबर की मधुमालती ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं, जिनको बाल मजदूरी करने से रोकने की जरूरत है. इसे देखते हुए चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों के साथ लोगों को भी जागरूक करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी गंभीर एक गंभीर समस्या है. हमारे समाज को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है, जिससे जिन हांथों में मजदूरी करने वाले औजार हैं, उनकी जगह किताबें नजर आए. समाज में उन सभी सामाजिक संगठन, स्वंय सेवी संगठन, सहित तमाम लोगों का उत्साह वर्धन करना चाहिए, जो गरीब बच्चों के लिए आगे आकर उनकी जीवन सुधार रहें है.
कोरबा पुलिस की सकारात्मक पहल, लौटाए जा रहे जब्त वाहन
चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त टीम ने जागरूकता अभियान चलाया