छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरणदास महंत पहुंचे कोरबा, कई विषयों पर की मीडिया से चर्चा, देखें - politics on egg

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से जिले से संबंधित विषयों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिले में कई समस्या है, उसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा.

डॉ. चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Jul 22, 2019, 10:55 PM IST

कोरबा: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से जिले से संबंधित विषयों पर चर्चा की. सड़क, कॉलेज, अस्पताल, पर्यटन जैसे जरूरी मुद्दों पर बातचीत की. इसके अलावा विधायकों को पेंशन नहीं मिलने और अंडे की राजनीति पर भी जवाब दिया.

चरणदास महंत पहुंचे कोरबा

डॉक्टर महंत ने बताया कि UPA-2 के कार्यकाल में मनेंद्रगढ़ कोरिया में कैंसर अस्पताल के लिए 200 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, लेकिन NDA की सरकार आने के बाद उन पैसों को और कैंसर अस्पताल बनाने की योजना में शिफ्ट कर दिया गया.

'कैंसर अस्पताल पर पिछली सरकार का कोई मंथन नहीं'
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में सरकार को कोयले से उत्पन्न होने वाली कैंसर की बीमारी के बारे में अवगत कराने के बावजूद सरकार ने नए सिरे से कैंसर अस्पताल बनाने पर मंथन किया था.

पर्यटन की हालत बदतर
उन्होंने कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आने वाले सालों में कोरबा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन स्थलों में 15 सालों में जितने भी विश्रामगृह बनाए गए, उनकी हालत इतनी बदतर है कि दारु-भट्ठी वाले भी उसे किराए पर नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें- मुंबई में MTNL बिल्डिंग में लगी आग, सभी 84 फंसे लोगों को बचाया गया

सड़कों की हालत खराब
इसके साथ ही उन्होंने सड़कों की बदतर हालत पर कहा कि बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में निरंतर आना-जाना करते हैं और सभी जगह की सड़कों की हालत खराब है.

'अंडा स्कूलों में वितरण नहीं किया जाएगा'
अंडे बांटने के मुद्दे पर हो रहे बवाल पर महंत ने कहा कि इस पर फैसला ले लिया गया है. अंडे खाने वाले बच्चों का चिन्हांकित करके स्कूलों के बजाय उनके घर पर अंडा दिया जाएगा.

पढ़ें-चंद्रयान-2 का इसरो ने किया सफल लॉन्च, देश भर में खुशी

विधायकों को जल्द मिलेगी पेंशन
हाल ही में पूर्व विधायकों ने पेंशन नहीं मिलने की बात उठाई थी. मीडिया में आई इन रिपोर्ट्स के बाद यह चर्चा का विषय बना था. उन्होंने कहा कि विधायकों ने कुछ पेपरवर्क पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से पेंशन नहीं मिल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details