Jaisingh Agrawal Visit Secl Colonies:राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया एसईसीएल कॉलोनियों का दौरा, साफ सफाई की खुली पोल - Minister Jaisingh Agrawal visit SECL colonies
Jaisingh Agrawal Visit Secl Colonies :राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल कॉलोनियों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने देखा कि कॉलोनियों में रह रहे लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जगह जगह कॉलोनी में गंदगी पसरी मिली. लोग परेशान दिखे.
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
By
Published : Jul 3, 2023, 3:43 PM IST
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का कोरबा के कॉलोनियों में दौरा
कोरबा:छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल कोरबा एरिया के अस्पताल और कॉलोनियों का सोमवार को दौरा किया. मंत्री ने इस दौरान देखा कि यहां के लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है.राजस्व मंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और एसईसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे.
कॉलोनियों में बदइंतजामी:अपने दौरे के दौरान मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने देखा की कॉलोनियों में अव्यवस्था है. कॉलोनी में रहने वालों ने भी मंत्री से शिकायत की कि यहां समस्या बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. लोगों की शिकायत के बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री ने काम न होने पर ठोस कार्रवाई की बात भी कही.
मैंने एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक और ऑफिसर कॉलोनी का दौरा किया. स्थिति बेहद खराब है. कुछ मकानों के छज्जे टूट कर गिर रहे हैं, लोग खतरों के बीच जीवन यापन कर रहे हैं. कहीं कचरों का ढ़ेर लगा हुआ है. लाखों रुपए की लागत से बनाया गया वाटर एटीएम आज तक शुरू नहीं हो सका है. जिसे 4 साल पहले स्थापित किया गया था. सफाई के लिए स्थापित एसएलआरएम सेंटर में भी ताला लगा हुआ मिला. ना तो यहां सफाई हो रही है, ना ही बिजली की व्यवस्था ठीक-ठाक है. ना तो पेयजल ही लोगों को मिल पा रहा है. व्यवस्था पूरी तरह से खराब है. यह दुर्भाग्य का विषय है कि कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल कोरबा से अरबों रूपये का राजस्व अर्जित करती है. बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं. लेकिन इनकी विभागीय कॉलोनी में लोगों को मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इसके लिए हम पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो आगे चलकर और भी ठोस करवाई करेंगे. - जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री
गंदगी से एसईसीएल निवासी परेशान:सोमवार को मंत्री ने मुड़ापर के विभागीय अस्पताल का जायजा लिया. यहां के मरीज काफी परेशान दिखे. मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. साथ ही बिल्डिंग के मरम्मत कराने की बात कही. इसके बाद बाद मंत्री एसईसीएल के कॉलोनी में पहुंचे. यहां घूमकर मंत्री ने लोगों से बातचीत की. लोगों ने मंत्री से शिकायत की कि मोहल्लों में बिजली, पानी, सड़क और साफ-सफाई तक ठीक तरह से नहीं हो रही है. यही कारण है कि लोगों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है.