कोरबा: छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीयता की तस्वीरें हर दिन देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर छाताबाहर थाने से आई है. दुर्गम रास्तों को खाट और डंडे की सहायता से पार कर पुलिस के जवानों ने एक गर्भवती महिला को 112 संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी इस वाकये को ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा कि ये छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीय पहल है.
यह मामला जिले के वनांचल क्षेत्र लेमरू के छाताबाहर का है. जहां से पुलिस के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला को संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. यहां से गर्भवती महिला को अस्पताल तक समय पर पहुंचाया गया. महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. हालांकि अस्पताल पहुंचने से कुछ देर पहले ही अस्पताल के गेट पर महिला की डिलीवरी हो गई.
खाट से पार कराया रास्ता
जिले के लेमरू क्षेत्र के गांव छाताबहार की रहने वाली सुनीता बाई को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी चंद्रप्रकाश और संदीप मौके के लिए रवाना हुए. पगडंडी होने की वजह से नदी से पहले गाड़ी रोकनी पड़ी. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर और खाट में उठा कर एक किलोमीटर नदी को पार कराया.