Korba Crime News: संप्रेषण गृह की सुरक्षा में सेंध, 4 नाबालिग फरार, पुलिस ने एक को पकड़ा - Korba Crime News
Korba News कोरबा के बाल सुधार गृह से चार लड़के भाग गए. पुलिस ने एक लड़के को पकड़ लिया है. तीन की तलाश जारी है. चोरी के मामले में सभी सुधार गृह में बंद थे.
कोरबा बाल संप्रेक्षण गृह
By
Published : Jul 31, 2023, 10:50 AM IST
|
Updated : Jul 31, 2023, 12:09 PM IST
कोरबा: रिसदी में बाल संप्रेक्षण गृह से 4 लड़के फरार हो गये. सुरक्षा में लगे नगर सैनिक को चकमा देकर चारों लड़के भाग गए. पुलिस ने एक लड़के को पकड़ लिया है. तीन लड़कों की तलाश जारी है.
दो जांजगीर के रहने वाले :रिसदी के एक निजी भवन में बाल संप्रेक्षण गृह चलाया जा रहा है. जहां अलग-अलग आपराधिक मामलों के 45 नाबालिग लड़कों को रखा गया है. यहां कोरबा के अलावा जांजगीर-चांपा जिले के लड़के भी रखे गए हैं. रविवार को सुरक्षाकर्मी ने गलती से दरवाजा खुला रख दिया. इसका फायदा उठाकर चारों लड़के भाग गए. चारों चोरी के मामले में संप्रेक्षण गृह में बंद थे. भागने वाले लड़कों में दो जांजगीर चांपा के रहने वाले हैं.
एक लड़का पकड़ा गया, बाकी की तलाश जारी:संप्रेषण गृह की सुरक्षा नगर सैनिक करते हैं. नगर सैनिक की नजरों के सामने ही सभी लड़के भाग गए. सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की पर वह नाकामयाब रहा. घटना की सूचना सिविल लाइन रामपुर थाना में दी गयी है. लापता लड़कों के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू की गयी है. जानकारी ये भी है कि सभी बच्चे रिसदी से बालको जाने वाले रास्ते की तरफ भागे हैं.
सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई नवीन उपाध्याय ने बताया कि 4 फरार में से एक लड़के को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़े गए लड़के को जांजगीर चांपा जिले की पुलिस ने यहां भेजा था. कोरबा के पंप हाउस व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रहने वाले दो लड़कों की तलाश जारी है. सभी बाइक चोरी के मामले में संप्रेक्षण गृह लाए गए थे.
घटना से हड़कंप, बोर्ड के सदस्यों को देर से दी जानकारी, भवन भी जर्जर: लड़कों के फरार होने के बाद संप्रेषण गृह प्रबंधन में हड़कंप मच गया. घटना के आठ घंटे बाद भी किशोर न्यायालय बोर्ड के सदस्यों को इसकी जानकारी बाल संप्रेषण गृह से नहीं दी गई थी. इतना ही नहीं जहां संप्रेषण गृह संचालित है. वह भवन किराए का है और बेहद जर्जर हालात में है. जहां साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था भी नहीं है. यहीं वजह है कि दुर्गंध आने के कारण नगर सैनिक अक्सर दरवाजा खोल कर बैठा करता था. लड़कों ने इसी बात का फायदा उठाया और फरार हो गए.