छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Jyoti Maurya: पत्नी ने टीचर बनते ही छोड़ा साथ, मजदूर पति ने कहा- विभाग को करना चाहिए बर्खास्त - संजय अग्रवाल

Chhattisgarh Jyoti Maurya एसडीएम ज्योति मौर्या का केस न सिर्फ इंटरनेट पर सनसनी बना है, बल्कि देशभर में बहस का केंद्र भी है. पत्नियों को पढ़ाने की हिमायत करने वाले पतियों के साहस ने मानों जवाब दे दिया है. पत्नियों पर निगरानी बढ़ा दी गई. इन सब के बीच आए दिन इस तरह के केस सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कोरबा का है, जहां पत्नी ने टीचर बनते ही मजदूर पति को छोड़ दिया.

Chhattisgarh Jyoti Maurya
पत्नी ने टीचर बनते ही छोड़ा साथ

By

Published : Jul 11, 2023, 9:01 PM IST

पत्नी ने टीचर बनते ही छोड़ा साथ

कोरबा:बरेली (यूपी) की एसडीएम ज्योति मौर्या का किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जब से ये मामला प्रकाश में आया है, इस तरह के मामलों की देश में बाढ़ आ गई है. प्रताड़ित होने वाले पति लगातार सामने आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में भी सामने आया है. इसमें मजदूर पति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है. खुद को पत्नी से पीड़ित बताते हुए पति ने मंगलवार को शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए शिक्षिका पत्नी को बर्खास्त करने की मांग की है.

गैर मर्द के लिए साथ छोड़ने का लगाया आरोप:पति ने मजदूरी करके पत्नी को पढ़ा लिखाकर शिक्षिका बनाने की बात कही. सरकारी नौकरी में आने के बाद पत्नी के अहंकारी होने और गैर मर्द के लिए छोड़कर चले जाने का संगीन आरोप पत्नी पर लगाया है. बालको क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले मजदूर शांति कुमार कश्यप मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शिकायत भी की.

12 साल पहले हुई थी दोनों की शादी:शांति कुमार कश्यप की शादी 6 मई 2011 को कोरबा जिले के एक गांव में हुई. तब पत्नी गृहिणी थी. इस दौरान 2 बेटियों का जन्म हुआ. पति ने मजदूरी करके पत्नी को शिक्षिका बनने में मदद की. लेकिन शिक्षिका बनने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ दिया. पति ने पत्नी पर अहंकारी होने और किसी गैर मर्द के साथ रहने का आरोप लगाया है. दोनों 10 जुलाई 2021 से ही साथ में नहीं हैं. शांति कुमार कश्यप का अभी तलाक नहीं हुआ है.

मैंने ही उसे मेहनत कर फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. लेकिन अब उसे बर्खास्त कराना चाहता हूं. मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बचा है. मुझे पता है कि मेरी पत्नी ने गैर मर्द से एक संतान भी प्राप्त कर लिया है. परिवार परामर्श केंद्र में एक बार हमारी काउंसलिंग हुई थी. वहां भी पत्नी ने झूठ बोला था. मैं अपनी पत्नी पर ठोस कार्रवाई चाहता हूं. -शांति कुमार कश्यप, पीड़ित पति

'तेरी शक्ल किन्नर जैसी' अय्याश पति के ताने और करतूतों से तंग पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार
रायपुर में शराबी पति की करतूत, पत्नी को हथौड़े से मारकर किया घायल
रायपुर: मजदूरी के पैसों का विवाद, पति ने पत्नी पर उड़ेली खौलती सब्जी की कढ़ाई

पत्नी को बर्खास्त करने की मांग:शांति कुमार कश्यप ने शिक्षा अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है. ज्ञापन के साथ कुछ फोटोग्राफ भी कश्यप ने विभाग को सौंपे हैं. शांति कुमार कश्यप अब पत्नी पर ठोस कार्रवाई चाहते हैं.

पति पत्नी के बीच का विवाद है. व्यक्तिगत मामलों में किस तरह का प्रावधान है, यह देखना होगा. हमें शिकायत मिली है. जांच के आदेश भी दिए गए हैं. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. -संजय अग्रवाल, बीईओ, कोरबा

हालांकि मामले में शांति कुमार कश्यप की टीचर पत्नी का पक्ष सामने नहीं आ पाया है. अब देखना ये होगा कि पत्नी की ओर से विभाग को क्या जवाब दिया जाता है और पति के आरोपों में कितनी सच्चाई निकलती है. विभागीय जांच होने के बाद ही मामले की हकीकत सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details