कोरबा:प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी ने गुरुवार को प्रदेश के 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कोरबा विधानसभा जैसी हाई प्रोफाइल सीट पर बीजेपी ने लखन लाल देवांगन पर भरोसा जताया है. भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कोरबा विधानसभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खिलाफ लखन लाल देवांगन को मैदान में उतारा है.
Chhattisgarh Election 2023: लखन लाल देवांगन को कोरबा विधानसभा से बीजेपी ने बनाया चेहरा, मंत्री जयसिंह को देंगे टक्कर - Chhattisgarh Election 2023
Lakhan Lal Dewangan BJP Candidate लखन लाल देवांगन को कोरबा विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. लखनलाल देवांगन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को इस सीट पर टक्कर देंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में लखनलाल कटघोरा विधानसभा से चुनाव हार गए थे.Korba Assembly seat
2018 में पुरुषोत्तम कंवर से हार गए थे: बता दें कि साल 2018 में लखनलाल देवांगन कटघोरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. उन्हें वरिष्ठ आदिवासी नेता और 6 बार के विधायक बोधराम कंवर के बेटे पुरुषोत्तम कंवर ने हराया था. लखनलाल देवांगन ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत पार्षद के पद से की थी. जब कोरबा नगर पालिका निगम का गठन हुआ था, तब साल 2000 से लेकर 2005 तक लखन कोहड़िया से पार्षद निर्वाचित हुए. इसके बाद साल 2005 से लेकर 2010 तक वह नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर निर्वाचित हुए.
कोरबा विधानसभा सीट से चुने गए प्रत्याशी:वहीं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए कटघोरा विधानसभा से विधायक का टिकट दिया. लखन 2013 का चुनाव जीते. कटघोरा से विधायक के साथ ही साथ वह संसदीय सचिव भी रहे. इसके बाद साल 2018 में वह कटघोरा से ही विधानसभा चुनाव हार गए थे. हालांकि इस बार भाजपा ने लखनलाल देवांगन को कोरबा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि लखनलाल देवांगन अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.