कोरबा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की पूरक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. शासकीय स्कूलों के समन्वय केंद्र साडा कन्या स्कूल के प्रिंसिपल रणधीर सिंह ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए पूरक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती, होगा आंतरिक मूल्यांकन
कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के उद्देश्य से जिले में इस बार अधिक से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. वहीं छात्र-छात्राओं से शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है, जिसमें उनसे सहमति ली जा रही है. वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरक परीक्षा देंगे.