छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रसोईयों की पहल, 7 लाख 81 हजार रुपए किए सीएम फंड में दान

मिड डे मील में खाना बनाने वाले रसोईयों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख 81 हजार 200 रुपए दान किए हैं. 4 हजार रसोईयों ने 5-5 दिन का पारिश्रमिक एकट्ठा कर सीएम फंड में जमा कराया है.

Chefs donate 7 lakh 81 thousand to CM Relief Fund
रसोइयों ने किया सीएम फंड में दान

By

Published : May 14, 2020, 12:58 AM IST

कोरबा: कोरोना वायरस की इस जंग में हर कोई अपने हिसाब से शामिल होकर मदद कर रहा है. इसी कड़ी में मिड डे मील पकाने वाले रसोईयों ने सीएम फंड में 7 लाख 81 हजार रुपए दान किए हैं. बुधवार को जिले के लगभग 4 हजार रसोईयों ने अपने पारिश्रमिक में ये पैसे इकट्ठा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए.

7 लाख 81 हजार रुपये किए सीएम फंड में दान

छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन रसोईया कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता मिरी ने कलेक्टर किरण कौशल को 7 लाख 81 हजार 200 रुपए का चेक सौंपा. कलेक्टर ने कोरोना से लड़ाई में रसोईयों के योगदान को महत्वपूर्ण और उपयोगी बताकर जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद किया.

पढ़ें- भूपेश सरकार लोगों को शराब की आदत डलवा रही: रेणुका सिंह

जिले में मध्याह्न भोजन बनाने वाले 3 हजार 906 रसोईए काम करते हैं. इन सभी ने अप्रैल महीने में मिले पारिश्रमिक में से 5-5 दिन की कमाई मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है.

मुख्यमंत्री दे रहे कोष की राशि की जानकारी

छत्तीसगढ़ में लगातार राहत कोष की राशि को लेकर विवाद हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री ट्वीट कर इस कोष में जमा की हुई राशि की जानकारी साझा कर रहे हैं. इसके साथ ही यह राशि कहां उपयोग की जा रही है, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details