कोरबा:सूर्य उपासना (Surya upashna) का महापर्व (Mahaparwa) पूरे देश में हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, कोरबा (korba) जिले में भी छठ घाट (Chath Ghat) पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता दिख रहा है.बता दें कि कोरबा को मिनी भारत की संज्ञा दी जाती है. जहां भारी तादाद में पूर्वांचलवासी निवास करते हैं. पूर्वांचल वासियों के अलावा स्थानीय लोग भी छठ पर्व (Chath Parwa) में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वहीं, जिले में ढेंगुरनाला छठ घाट (Dhengurnala Chhath Ghat) में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.
घाट पर उमड़ी भीड़
बता दें कि संध्या अर्घ्य (Sandhya arghya) के दौरान छठ घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. सूर्य डूबने के काफी देर पहले से ही व्रतियों (Vrati)ने नदी में उतर कर सूर्य के डूबने का इंतजार किया फिर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की शुरुआत की.