छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PCC Chief Deepak Baij Korba Visit: कोरबा में दीपक बैज का बड़ा दावा, चुनावी तैयारियों में हम बीजेपी से काफी आगे, जल्द आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची

PCC Chief Deepak Baij Korba Visit छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कोरबा पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा किया कि चुनावी तैयारियों में कांग्रेस बीजेपी से आगे है. बीजेपी तो कुछ दिनों से मैदान में दिख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जल्दबाजी का परिणाम भुगतेगी First List Of Congress Candidates

PCC Chief Deepak Baij Korba Visit
कोरबा में दीपक बैज का बड़ा दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:51 PM IST

कोरबा में दीपक बैज का बड़ा दावा

कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं ने चुनावी रण में ताल ठोक दी है. इसी सिलसिले में लगातार कांग्रेस और बीजेपी नेताओं का दौरा प्रदेश के कई जिलों में हो रहा है. बुधवार को पीसीसी चीफ थोड़ी देर के लिए कोरबा पहुंचे थे. दरअसल बुधवार को चंद्रपुर, पामगढ़ और जैजैपुर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन था. इसमें शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को भी यहां पहुंचना था. महंत कोरबा में थे, जिन्हें अपने साथ लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज अल्प प्रवास पर कोरबा जिले के मुड़ापार स्थित हेलीपैड पहुंचे थे. उनका हेलीकॉप्टर यहां उतरा डॉ चरण दास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अपने साथ लिया. फिर वह तत्काल रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की.

"संकल्प शिविर के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश": पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हम सभी विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन कर रहे हैं. आज चंद्रपुर, पामगढ़ और जैजैपुर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन रखा गया है. जहां हम जनता के बीच जाएंगे. सभा का आयोजन कर जनता को संबोधित करेंगे और उनसे चर्चा करेंगे. हम लगातार संकल्प शिविर का आयोजन कर जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

"कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी. हम बिल्कुल ठीक रफ्तार से चल रहे हैं और सही समय पर पहली सूची आ जाएगी. भाजपा के लोग काफी जल्दबाजी में हैं. जिसका खामियाजा वह भुगत रहे हैं. आने वाले समय में भी भुगतेंगे. कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है. ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाए जाते हैं. फिर वह जिले से होते हुए हाई कमान तक जाती है. जिसके बाद ही सूची जारी होती है.": दीपक बैज, पीसीसी चीफ

दीपक बैज का दावा चुनावी तैयारियों में कांग्रेस काफी आगे: बीजेपी द्वारा चुनावी तैयारी और सूची जारी कर एक कदम आगे निकल जाने के प्रश्न पर दीपक बैज ने मीडिया को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि" सूची जारी करने से कुछ नहीं होता. इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा हमसे एक कदम आगे निकल चुकी है. भाजपा के लोग कभी भी मैदान में नहीं थे. पिछले चार-पांच साल से वह मैदान में हैं ही नहीं. पिछले 5-6 महीना से ही भाजपा के लोग मैदान में दिख रहे हैं. जबकि हमारी चुनावी तैयारी उनसे कहीं बेहतर है. हम पौने 5 साल से मैदान में हैं. जनता के बीच काम कर रहे हैं. चुनावी तैयारी के मामले में हम भाजपा से काफी आगे हैं."

Deepak Baij Attacks on BJP Parivartan Yatra : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, अमित शाह दें आठ सवालों के जवाब : दीपक बैज
Deepak Baij And Amit Jogi Clash: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं को दिलाई शपथ, अमित जोगी के आरोपों पर कहा "कुएं का मेंढक बनकर न करें राजनीति"
Chhattisgarh Assembly Election: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में टिकट बंटवारे का निकलेगा फॉर्मूला, चुनावी रणनीति को मिलेगी धार

पीसीसी सचिव की गिरफ्तारी पर क्या बोले दीपक बैज ?: कोरबा जिले में हाल ही में पीसीसी सचिव विकास सिंह की एक मामले में गिरफ्तारी हुई थी. प्रदेश अध्यक्ष से जब यह सवाल पूछा गया, तब उन्होंने जानकारी लेने की बात कही. उन्होंने मीडिया से दो टूक कहा कि इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं बोलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details