कोरबा: किसी भी शहर के हाईटेक और स्मार्ट होने की पहचान मुख्य रूप से उस शहर में मौजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से होती है. लेकिन कोरबा शहर में लोगों की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे कई मुख्य चौक चौराहों से या तो गायब हो गए हैं या महज शो पीस बनकर रह गए हैं.
शहर की सुरक्षा के लिए लगे CCTV खराब हो चुके हैं पुलिस को हो रही दिक्कत
CCTV कैमरों के बंद होने की वजह से चोरी और लूट के मामलों को सुलझाने और शहर की गतिविधि को दूर करने में पुलिस को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके जिले के पुलिस अफसर नगर निगम से कैमरा लगाने की आस में बैठे हैं.
एडवर्टाइजमेंट कंपनी ने लगाए थे कैमरे
शहर में विज्ञापन कंपनी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. चौक चौराहों पर विज्ञापन बोर्ड के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे. 4 साल बीत जाने के बाद कंपनी और नगर निगम के बीच विवाद की स्थिति बनने की वजह से विज्ञापन कंपनी वापस लौट गई.
पढ़ें: पेट्रोल पंप पर पुलिसवाले का हाईवोल्टेज ड्रामा, CCTV में कैद हुई तस्वीर
कैमरे अपने साथ ले गई कंपनी
लौटते वक्त कंपनी अपनी ओर से लगाए गए बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे भी साथ ले गई. अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि 'एडवर्टाइजमेंट कंपनी कंडीशन के तहत काम नहीं कर रही थी, उनसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर सुरक्षा में सेंध लगी है. हम पुलिस से लगातार चर्चा में हैं और जल्द ही CCTV कैमरे लगाकर शहर की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा.