छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में कैंसर का इलाज शुरू, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुई ब्रेस्ट कैंसर की सफल सर्जरी

कोरबा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन से कोरबा में कैंसर मरीजों में एक नई उम्मीद जग गई है. अब बड़ी बीमारी के इलाज के लिए लोगों को दूसरे जिले या, दूसरे राज्य जाकर अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होगी.

cancer treatment at korba
कोरबा में कैंसर का इलाज शुरू

By

Published : Mar 29, 2023, 5:43 PM IST

कोरबा:कोरबा में अब कैंसर जैसी बीमारी का इलाज किया जा रहा है. कैंसर मरीजों को इलाज के लिए अब लोगों को दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही कैंसर का इलाज किया जाएगा. जिससे मरीजों को अधिक पैसे देकर दूसरे राज्य में इलाज करवाने नहीं जाना पड़ेगा.

महिला का सफल ऑपरेशन: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब बड़े से बड़े बीमारी का इलाज किया जा रहा है. कोरबा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर डॉक्टर प्रभात पाणीग्रही और उनकी टीम ने एक महिला के ब्रेस्ट का सफल ऑपरेशन किया. महिला ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी. इस सफल ऑपरेशन से कोरबा में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि की एक नई उम्मीद जग गई है.

यह भी पढ़ें:बलौदाबाजार में ट्रक और बाराती बस की टक्कर, हादसे में एक की मौत, कई घायल

पहले कैंसर के मरीज जाते थे दूसरे राज्य: इससे पहले कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज या ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था. जिसके कारण जिले के कैंसर मरीज बिलासपुर, रायपुर या दूसरे राज्यों में जाकर इलाज करवाते थे. जो कि काफी एक्सपेंसिव होता था. कोरबा जिले के कैसर पीड़ित मरीजों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज मिलने से उन्हें काफी सहूलियत हो रही है.

तेजी से बढ़ रहा कैंसर: मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. पाणीग्रही ने बताया कि "कैंसर काफी तेजी से लोगों को हो रहा है. 4 जनवरी 2023 को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक 35 वर्षीय महिला, जो कि ब्रेस्ट कैंसर के सेकेंड स्टेज पर थी, उसे भर्ती किया गया. जिसका सफल ऑपरेशन इस अस्पताल में किया गया है. ये महिला पिछले एक साल से अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रही थी. फिलहाल महिला की हालत ठीक है. प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर उसका कीमो और रेडियोथेरेपी ट्रीटमेंट किया जाएगा."

कलेक्टर का अहम योगदान:कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन के कारण ही यहां कैसर का इलाज संभव हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details