छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में अवैध बाउंड्री वॉल पर चला निगम का बुलडोजर

कोरबा में अवैध बाउंड्री वॉल पर निगम का बुलडोजर चला (illegal boundary wall in Korba ) है. यहां के शारदा विहार में एक शख्स ने कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था.

Corporation bulldozer ran on illegal boundary wall
अवैध बाउंड्री वॉल पर चला निगम का बुलडोजर

By

Published : Apr 20, 2022, 10:20 PM IST

कोरबा: शहर और नगर पालिका निगम के रिहायशी क्षेत्र शारदा विहार में बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर (illegal boundary wall in Korba ) चला. रिहायशी इलाकों में एक व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर कीमती जमीन पर कब्जा किया गया था. शिकायत मिलने पर नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाउंड्री वॉल को तोड़कर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

कोरबा में अवैध बाउंड्री वॉल

5 वर्ष पहले भी इसी स्थान पर था कब्जा :इस मामले में निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि, 5 वर्ष पहले भी ठीक इसी स्थान पर कब्जे का प्रयास किया गया था. यहां के कुरैशी नामक व्यक्ति ने कब्जा किया है. उन्होंने शासन से जमीन आवंटन के लिए कुछ प्रक्रिया की है, लेकिन फिलहाल नगर निगम की जमीन है. जिस पर अवैध निर्माण किया गया था. लिहाजा बाउंड्री वॉल को तोड़कर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

यह भी पढ़ें:Balrampur Revenue department action: बलरामपुर में राजस्व विभाग ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई

निगम चला रहा अभियान: निगम ने लगातार अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी रखा है. इसके पहले भी एसईसीएल की भूमि को हेलीपैड के समीप कब्जा मुक्त कराया गया था, जिसके बाद आज फिर अभियान चलाकर निगम क्षेत्र की बेशकीमती जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details