कोरबा: शहर और नगर पालिका निगम के रिहायशी क्षेत्र शारदा विहार में बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर (illegal boundary wall in Korba ) चला. रिहायशी इलाकों में एक व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर कीमती जमीन पर कब्जा किया गया था. शिकायत मिलने पर नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाउंड्री वॉल को तोड़कर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया है.
5 वर्ष पहले भी इसी स्थान पर था कब्जा :इस मामले में निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि, 5 वर्ष पहले भी ठीक इसी स्थान पर कब्जे का प्रयास किया गया था. यहां के कुरैशी नामक व्यक्ति ने कब्जा किया है. उन्होंने शासन से जमीन आवंटन के लिए कुछ प्रक्रिया की है, लेकिन फिलहाल नगर निगम की जमीन है. जिस पर अवैध निर्माण किया गया था. लिहाजा बाउंड्री वॉल को तोड़कर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.