छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए BJYM ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में अनियमितता की जांच सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर भाजयुमो ने राज्यपाल से जांच की मांग की है. इस दौरान प्रशासन को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा.

Bharatiya Janata Yuva Morcha
भारतीय जनता युवा मोर्चा

By

Published : Mar 27, 2021, 3:40 PM IST

कोरबा:भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग राज्यपाल से की है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर किरण कौशल को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा. भाजयुमो के पदाधिकारी पीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए परीक्षा गड़बड़ी में जांच की मांग कर रहे हैं.

धमतरीः BJYM ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

हस्ताक्षर अभियान भी चलाया

BJYM जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में परीक्षा में अनियमितता की जांच सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों और युवाओं से हस्ताक्षर करवाया गया है.

कोरोना के चलते नहीं निकाली युवा अधिकार यात्रा

ज्ञापन से पहले रैली निकालकर ज्ञापन सौपने की योजना थी. लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव और जिले में धारा 144 लागू होने के कारण भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रैली रद्द कर दी. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details