कोरबा:भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग राज्यपाल से की है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर किरण कौशल को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा. भाजयुमो के पदाधिकारी पीएससी पर गंभीर आरोप लगाते हुए परीक्षा गड़बड़ी में जांच की मांग कर रहे हैं.
धमतरीः BJYM ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हस्ताक्षर अभियान भी चलाया
BJYM जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में परीक्षा में अनियमितता की जांच सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों और युवाओं से हस्ताक्षर करवाया गया है.
कोरोना के चलते नहीं निकाली युवा अधिकार यात्रा
ज्ञापन से पहले रैली निकालकर ज्ञापन सौपने की योजना थी. लेकिन कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव और जिले में धारा 144 लागू होने के कारण भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रैली रद्द कर दी. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.