छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस करवा रही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR: राजीव सिंह

By

Published : Jun 20, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 9:36 PM IST

कोरबा में निगम की बनाई गई सड़क की गिट्टी 5 दिन में ही उखड़ (bjp targeted congress in korba) गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध दर्ज करवाते हुए मेयर की टेबल पर गिट्टी रख दी थी. जिसे लेकर सियासत गरमाई हुई है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसे घटिया हरकत बताया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई. बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने मंत्री के बयान पर पलटवार किया है.

Statement of Minister Jaisingh Agarwal
बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह

कोरबा: गिट्टी आंदोलन के बाद नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसके बाद शहर की राजनीति गरमा गई है. 1 दिन पहले मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा था कि पार्षद नादान हैं, उन्हें मेयर के टेबल पर गिट्टी रखने जैसी घटिया हरकत नहीं करनी चाहिए थी. मंत्री के इस बयान और FIR के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने प्रतिक्रिया दी है (bjp targeted congress in korba). उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई है, तभी से वह सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज करवा रही है. बार-बार भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज किया जा रहा है. यदि ये बंद नहीं हुआ तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप

जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि, बीजेपी की रीति नीति गलत को बर्दाश्त करने की नहीं है. यदि कहीं भी हमें कुछ गलत होता दिखता है , या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो हम उसका विरोध करते हैं. गलत कामों का हम विरोध करते रहेंगे. विपक्ष के नाते हमारा यह दायित्व है. हमारे ऊपर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यह साफ तौर पर सत्ता का दुरुपयोग है. कांग्रेस लगातार सत्ता का गलत इस्तेमाल कर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिला बीजेपी कोरबा इसकी कड़ी निंदा करती है.

'गिट्टी रखना विरोध का एक तरीका'

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के गिट्टी आंदोलन को गलत और घटिया हरकत बताने के सवाल पर जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि निगम की बनाई गई सड़क की गिट्टी 5 दिन में ही उखड़ गई. इसमें डामर था ही नहीं. यह तो एक तरह का डामर घोटाला है. विपक्षी पार्षदों ने सड़क से गिट्टी उठाई और महापौर से मिलने पहुंचे थे. महापौर उस वक्त अपने चैंबर में भी मौजूद नहीं थे. तो गिट्टी उनके टेबल पर रख दिया गया. यह विरोध करने का एक स्वाभाविक तरीका है.किसी से कोई हाथापाई या हुज्जतबाजी नहीं की गई है.

शराब की बोतलों के साथ कोरबा में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, राजस्व मंत्री के निवास का किया घेराव

'बीजेपी ने कभी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं की'

राजीव सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जब इस तरह का विरोध प्रदर्शन करते थे तब लोगों से धक्का-मुक्की भी हो जाती थी. लेकिन भाजपा ने कभी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस सत्ता में आते ही हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार FIR दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. विधायक प्रत्याशी विकास महतो से लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल तक बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज किया गया. कुछ कार्यकर्ताओं को तो जेल भी भेजा गया.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

2 दिन पहले भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास का घेराव किया था. मंत्री ने कहा था कि इसमें कुछ आपराधिक छवि के लोग शामिल थे. इस प्रश्न के जवाब में जिलाध्यक्ष ने पलटवार किया और कहा कि जिनके घर खुद शीशे के हों, वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. वे सिर्फ इतना ही कहेंगे.

Last Updated : Jun 20, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details