कोरबा: धान खरीदी और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जमकर प्रदर्शन किया. जिले के कोतवाली चौक में बीजेपी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. आमसभा के आयोजन के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने आगे बढ़े. बड़ी तादाद में तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. बीजेपी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन खत्म कर दिया. प्रदर्शन में करीब 5 हजार लोगों के गिरफ्तारी देने का दावा किया जा रहा है.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे हुए थे. प्रदेश के कांग्रेसी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने खाबो लाठी और जागो जेल के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अब भी प्रदेश के 30% किसान अपना धान नहीं बेच सके हैं. ऐसे किसानों का एक-एक दाना सरकार को खरीदना होगा. इसके लिए धान खरीदी की तिथि को एक महीना और बढ़ाया जाना चाहिए.