छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: अब बारकोड से होगा बॉयो मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन - मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन बारकोड से

कोरबा में अस्पातालों से बॉयो मेडिकल वेस्ट इकट्ठा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. इसके संबंध में प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सफाईकर्मियों को ऑनलाइन बॉयो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी गई.

प्रशिक्षण सेमिनार

By

Published : Nov 16, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:22 PM IST

कोरबा:स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने गीतांजली भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें बॉयो मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन बारकोड के जरिए करने की प्रक्रिया को समझाया गया. इस प्रक्रिया से अस्पतालों से निकलने वाले संवेदनशील कचरे को सही तरीके निष्पादित करने में सहायता मिलेगी. इसमें सभी अस्पतालों के डॉक्टरों और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.

प्रशिक्षण सेमिनार

कई अस्पतालों में बॉयो मेडिकल वेस्ट के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल से अनुबंध नहीं हो सका है. अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान होने वाली परेशानी और अन्य बिंदुओं पर जानकारी देने के लिए सेमिनार आयोजित किया गया था. जहां स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने सभी को बॉयो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही भविष्य में नियमों के उल्लंघन करने पर हर दिन 1200 रुपये तक का जुर्माना करने की बात कही गई.

पढ़ें : सुकमा : ताला जड़ गायब हुए कर्मचारी, तड़पते रहे मरीज

158 अस्पतालों से कलेक्ट होता है बायो मेडिकल वेस्ट

बॉयो मेडिकल वेस्ट 3 रंगों में अलग-अलग इक्ट्ठा किया जाता है. लाल, नीला और पीला रंग के डिब्बों में इसे रखा जाता है. जिले में प्रतिदिन 158 अस्पतालों से बॉयो मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन होता है. जिसे बरबसपुर के डंपिंग यार्ड में भेजा जाता है. जहां इसे डिस्पोज किया जाता है. फिलहाल जिले में ये काम निजी संस्थान को दिया गया है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details