कोरबा: जिले के निहारिका रोड के पेट्रोल पंप में एक दिन पहले आग भड़क जाने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर एक बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक को स्टार्ट किया. उसने जैसे ही बाइक को किक किया, बाइक में आग लग गई. घबराकर युवक, बाइक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारियों की सूझबूझ से हालत पर काबू पाया गया.
घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो हो रहा वायरल:पेट्रोल पम्प में घटी यह घटना 23 मई के दोपहर की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक में आग लगते ही युवक बाइक से उतर गया. जिसके बाद बाइक के गिरते ही आग भड़क गया. इस दौरान वही खड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाई और अग्निशमन यंत्र से तत्काल आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद यहां पेट्रोल पंप के दूसरे कर्मचारी भी पहुंचे गए.