छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba News: बाइक की एक किक ने दिया बड़े हादसे को न्योता ! - निहारिका रोड के पेट्रोल पंप

एक दिन पहले कोरबा के निहारिका रोड के पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा टल गया. बीते दिन पेट्रोल डलवाने के दौरान बाइक में आग भड़क जाने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Big accident averted in petrol pump in korba

korba bike fire extinguished
पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग

By

Published : May 25, 2023, 6:47 PM IST

Updated : May 25, 2023, 9:17 PM IST

पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग

कोरबा: जिले के निहारिका रोड के पेट्रोल पंप में एक दिन पहले आग भड़क जाने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर एक बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक को स्टार्ट किया. उसने जैसे ही बाइक को किक किया, बाइक में आग लग गई. घबराकर युवक, बाइक को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारियों की सूझबूझ से हालत पर काबू पाया गया.



घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो हो रहा वायरल:पेट्रोल पम्प में घटी यह घटना 23 मई के दोपहर की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक में आग लगते ही युवक बाइक से उतर गया. जिसके बाद बाइक के गिरते ही आग भड़क गया. इस दौरान वही खड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी ने सूझबूझ दिखाई और अग्निशमन यंत्र से तत्काल आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद यहां पेट्रोल पंप के दूसरे कर्मचारी भी पहुंचे गए.

यह भी पढ़ें:

  1. Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
  2. Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
  3. Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली


शॉर्ट सर्किट हो सकता है आग लगने की वजह:कोरबा में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास है. ऐसे में बाइक में आग लगने की घटना के पीछे तेज गर्मी भी एक वजह हो सकता है. जानकारों का मानना है कि बाइक में कई तरह की वायरिंग होती है. किक करने से शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, जिसके कारण बाइक में आग लगी है. घटना का कारण जो भी हो, फिलहाल पेट्रोल पंप में एक बड़ा हादसा टल गया है. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : May 25, 2023, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details