छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: वनाधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर वसूली को लेकर शिकायत - Katghora Forest Division

कोरबा में वनाधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर पंडो जनजाति के लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. ग्रामीणों ने इस मामले में बीट गार्ड पति-पत्नी पर आरोप लगाया है.

Beat Guard husband and wife accused of recovery in korba
बीट गार्ड पति-पत्नी पर वसूली का आरोप

By

Published : Feb 1, 2021, 8:18 PM IST

कोरबा: पंडो जनजाति के लोगों से बीट गार्ड पति-पत्नी ने पट्टा दिलाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की है. ग्रामीणों ने बीट गार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर कटघोरा DFO कार्यालय पहुंचे हैं और मदद की गुहार लगाई है.

बीट गार्ड पति-पत्नी पर वसूली का आरोप

कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चैतमा वनपरिक्षेत्र के रामाकछार और तेलसरा में पदस्थ बीटगॉर्ड भीम पटेल और उनकी पत्नी सविता पटेल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बीट गार्ड ग्रामीणों से वन अधिकार पट्टा के लिए पैसों की लगातार मांग कर रहे हैं. 4 लोगों से कुल 25 हजार रुपयों की रकम ली जा चुकी है.

कांकेर: सरपंच ने फर्जी तरीके से निकाली शासकीय राशि

आवेदन को अपात्र घोषित करने की मिलती है धमकी

ग्रामीणों ने ये भी बताया कि दोनों बीट गार्ड पैसे नहीं देने पर पट्टे के आवेदन को अपात्र घोषित करने की धमकी देते हैं. पंडों जनजाति के लोगों ने दोनों बीट गार्ड का कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बीट गार्ड ने उनसे न्यूनतम रोजी 100 रुपये में काम कराया गया था, लेकिन अभी तक उन पैसों का भुगतान नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि पैसों की मांग करने पर अभद्र तरीके से गाली भी दी जाती है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले में DFO शमा फारूकी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी. इसके बाद ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details