छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महुआ बिन रही महिला पर भालू ने किया हमला

कोरबा में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. भालु ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई. महिला को स्वास्थ्य केंद्र में इलाज मुहैया कराया गया.

bear attacked the woman in korba
महुआ बिन रही महिला पर भालू ने किया हमला

By

Published : Apr 4, 2021, 2:32 PM IST

कोरबा:रामपुर विधानसभा क्षेत्र महुआ सीजन शुरू होने के साथ ही जिले में भालुओं का हमला बढ़ गया है. शुक्रवार को तडके पतरापाली में जंगल में छिपे एक खूंखार भालू ने महुआ बीनने गई एक वृद्धा पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई.

बुजुर्ग पर भालु ने किया हमला
वनमंडल कोरबा के करतला परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरा पाली के भदरापारा में घटित हुई. जिसमें पतरापाली निवासी काटबाई घायल हो गई. वृद्धा महुआ बीनने गई हुई थी. तभी जंगल में एक पेड़ के पीछे छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में वृद्धा का बायां पैर जख्मी हुआ है. महिला ने साथ में गए अन्य ग्रामीणों को मदद के लिए गुहार लगाई. जिस पर ग्रामीण वहां पहुंचे और वृद्धा को नोंच रहे भालू को भगाया. ग्रामीणों द्वारा भालू को भगाए जाने पर जंगल की ओर भाग निकला.

पेंड्रा: भालू को गार्डन में घूमते देख इलाके में दहशत का माहौल

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन परिक्षेत्र कार्यालय करतला को दी, जिस पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और 112 वाहन की मदद से घायल वृद्धा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला भिजवाया. जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. वन विभाग की ओर से घायल महिला को तात्कालिक तौर पर 500 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है. करतला रेंजर जीवनलाल भारती ने बताया कि महिला के संपूर्ण ईलाज का खर्च विभाग वहन करेगा. उसके परिजनों को बेहतर से बेहतर इलाज कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details