कोरबा: बालको थाना अंतर्गत धनगांव के जंगल मे जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 29 मई को धनगावं जंगल में रूमगरा गांव के सत्यम सोनी बाहर के कुछ लोगों के साथ तास पत्ती से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर बालको पुलिस ने एक टीम बनाकर धनगांव जंगल भेजा, जहां यह लोग जमाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे थे.
पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोच लिया. पुलिस ने राजा रामकश्यप पिता गुलाब कश्यप कोहडिया दरी निवासी, कमल नारायण पिता पलटन राम मांझी ब्लाक कोरबा, विष्णु आंडे पिता तिजउ राम आंडे ब्लाक कोरबा, विदेशी दास पिता मुकुंद दास तराई डांड , जयलाल सिहं कवंर पिता बंधन सिंह कवंर सोनपुरी, सत्यम सोनी पिता आत्मा सोनी शिव नगर रूमगरा को हिरासत में लिया है. वहीं कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए.